2401's post
cancel
Showing results for 
Search instead for 
Did you mean: 
Level 8

हजारीबाग झील, झारखंड, इंडिया

Screenshot_2023-05-28-20-19-06-91_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6.jpg

हजारीबाग झील का एक दृश्य

 

     वैसे तो हजारीबाग साल में दो बार मेरा जाना होता है। इस बार हजारीबाग की यात्रा में हजारीबाग झील को लोकल गाइड की नजर से देखने का कार्यक्रम मैंने बनाया था। इसीलिए घर से हजारीबाग लेक सर्च कर मैप के सहारे निकल पड़ा। मैप ने मुझे एक ऐसी जगह पहुंचाया जहां झील थी ही नहीं। फिर हजारीबाग झील सर्च किया तो वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर स्पॉट नजर आया। लोकल लोगों से पूछने पर भी उन्होंने कंफर्म किया कि डेढ़ किलोमीटर दूर है। तब सबसे पहला काम वहां पर रुक कर हजारीबाग लेक को डिलीट करने के लिए उसको एडिट किया। इस तरह पैदल चलते हुए रास्ते के कुछ बैंक एटीएम को भी मैप पर जोड़ा।

हजारीबाग झील पहुंचने पर देखा वहां का दृश्य अत्यंत मनोहर था। झील के किनारे सड़क पर भी दोनों और वृक्ष लगे थे। चारों और हरियाली ही हरियाली थी। झील में कमल के फूल भी खिले थे। झील तीन भागों में है। दिन का समय था, झील के पास चारों ओर केवल कुछ जोड़े ही नजर आ रहे थे। स्थानीय व्यक्ति से बातचीत कर पता चला कि यहां अक्सर शाम को ही लोग आते हैं और शाम के समय काफी भीड़ होती है। झील के चारों ओर दीवार पर पेंटिंग थी जो काफी पुरानी हो जाने के कारण थोड़ी गंदी जरूर थी, लेकिन फिर भी आकर्षक थी।

झील की सड़क के किनारे बनी दीवारों  की पेंटिंग  इस वीडियो में दिखाई गई है

 

Screenshot_2023-05-28-17-02-28-48_3d9111e2d3171bf4882369f490c087b4.jpg

झील पर बना सेल्फी प्वाइंट 

 

Screenshot_2023-05-28-17-01-42-87_3d9111e2d3171bf4882369f490c087b4.jpg

 हजारीबाग झील का एक दृश्य जिसमें झील में फूल हैं 

   मैं हजारीबाग में 30 मई तक हूं। लोकल गाइड जो हजारीबाग में है उन्हें मैंने प्राइवेट मैसेज भेजा है। उसमें मेरा मोबाइल नंबर भी है। यदि किसी को मैसेज ना मिला हो तो कृपया अपना मोबाइल नंबर मुझे प्राइवेट मैसेज से भेजे। हम लोग कैफेटेरिया में बैठकर चाय पी सकते हैं। 

मुस्कुराइए आप हजारीबाग में है🙂 @SahebHussain @iocrajesh @Sajid1979 @Kumar_Insh @Shivam_Pandey @Ar1194 @Raj_Aryan_01 

Krishna Kant Sharma

Maps 

Instagram  

Kanpur, Uttar Pradesh, India
2 comments
Level 10

Re: हजारीबाग झील, झारखंड, इंडिया

@2401 Thanks for the post.

SANJAY KUMAR DATTA
Level 8

Re: हजारीबाग झील, झारखंड, इंडिया

The lake is beautiful and the pictures are also looking very beautiful in your post.Thank you @2401